• एसडीएम बोले ईओ नगर पंचायत बलदेव को जल्द समस्या के समाधान का दिया आदेश

दैनिक उजाला, बलदेव : थाना बलदेव के अन्तर्गत लगी श्रीदाऊजी महाराज की प्रतिमा बीते दिन काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। इसे लेकर स्थानीय लोगां में भारी उबाल है। लोगों ने मौके पर पहुंचकर नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और प्रतिमा को जल्द से जलद दूसरी लगवाने की मांग की।

बीते वर्ष सेल्फी पॉइंट तथा बलदेव नगर के लिए आकर्षण का केन्द्र बने रहने के लिए पुराने बस स्टैंड स्थित श्री दाऊजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की थी, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन इस प्रतिमा के ऊपर छतरी लगाना भूल गया। अब बीते दिन स्थिति ये हुई कि प्रतिमा काफी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने क्षति पहुंचायी है, लेकिन नगर पंचायत और बलदेव थाना पुलिस का कहना है कि बंदरों ने प्रतिमा को क्षति पहुंचायी है।

थाना बलदेव के अन्तर्गत लगी श्रीदाऊजी महाराज की प्रतिमा बीते दिन काफी क्षतिग्रस्त हो गई।

काफी क्षतिग्रस्त हुई प्रतिमा को लेकर मंगलवार की सुबह ही स्थानीय लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और जिला प्रशासन तथा नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। स्थानीयों में भारी उबाल को देख मौके पर पुलिस पहुंची और काफी समझाने का प्रयास। एसडीएम महावन राजकुमार भी मौके पर पहुंचे और तत्काल ईओ को आदेशित करते हुए जल्द प्रतिमा को ठीक कराने को निर्देशित किया।
वहीं मौके पर ही स्थानीयों ने असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही तथा प्रतिमा को नया रूप देने की मांग करते हुए एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा।

एसडीएम महावन राजकुमार भी मौके पर पहुंचे और तत्काल ईओ को आदेशित करते हुए जल्द प्रतिमा को ठीक कराने को निर्देशित किया।

इस मौके पर सौनू पांडेय, सुंदरिया पांडेय, ज्ञानेन्द्र पांडेय, ब्रजेश पांडेय, खूबीराम पांडेय, रामनिवास, अशोक कुमार, गुड्डू पांडेय, गोपाल पांडेय, चंद्रभान आदि ने रोष प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner