- श्रीदाऊजी प्रतिमा का हाथ व हल मूसल तोड़ा, नगर पंचायत द्वारा टूटी प्रतिमा को कपड़े से ढंक दिया, लोगों में आक्रोश
- बलदेव पुलिस बनी मूकदर्शक, कहीं कोई गश्त नहीं, असमाजिक तत्व सक्रिय
दैनिक उजाला संवाद, बलदेव : बलदेव नगर के पुराने बस स्टैंड स्थित सैल्फी पाइंट तथा कस्बा की शोभा बनीं श्री दाऊजी महाराज की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बारे में जब लोगों को जानकारी हुई तो लोगों आक्रोश फैल गया। लोगों का कहना था कि किसी महापुरुष की प्रतिमा होती अब तक बदल गयी होती।
बलदेव नगर की शोभा बनी तथा सेल्फी पॉइंट हेतु लगी दाऊजी महाराज की प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर पहुंचे लोगों ने देखा तो पता लगा कि प्रतिमा का हाथ व हल मूसल को तोड़ दिया है। इस घटना पर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
विदित रहे की प्रतिमा को जून 23 में तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने लोकार्पण कर स्थापित किया था। लेकिन नगर पंचायत की लापरवाही उजागर हो गई कि 15 माह में उक्त प्रतिमा की न तो जाली बनाई गई, न ही इसका छत्र आज तक लगाया गया।
बीती रात में अज्ञात लोगों ने सेल्फी पाइंट श्री दाऊजी प्रतिमा का हाथ तोड़ दिया व हल मूसल को तोड़ गये । नगर पंचायत कर्मियों ने ने प्रतिमा को कपड़े से ढंका हैं।
पांडेय समाज के लोगों व स्थानीय लोगों ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि यह प्रतिमा किसी महापुरुष की होती तो 10-12 घंटे में बदल जाती। श्री दाऊजी की प्रतिमा को बदला नहीं जाएगा, क्योंकि यह उन महापुरुषों की नहीं है जो राजनीति में आड़े आएंगे।
नगर पंचायत ने पुलिस को इस मामले में अवगत नहीं कराया है। लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं, पांडेय समाज के लोगों ने शीघ्र नयी प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है, यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो नगर पंचायत पर धरना प्रदर्शन कर घेराव होगा ।
स्थानीय सेवायत सोनू बौहरे, ज्ञानेंद्र पांडेय, जमुना पांडेय, रजनी बाबू, कन्हैया पांडेय, खूबी राम पांडेय, ब्रजेश पांडेय, गुड्डू पांडेय, उमेश पांडेय, रामनिवास, अशोक कुमार, चंद्रभान, रामकुमार आदि ने शीघ्र नयी प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है। बलदेव पुलिस मौन है।
बलदेव नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया कि रात में बंदरों में आपस में झगड़ने से बंदर कूदे बंदर हाथ पर गिर गये, हाथ टूट गया है, प्रतिमा को कपड़े से ढंका हैं, सैल्फी पाइंट श्री दाऊजी की प्रतिमा की शीघ्र व्यवस्था कर समाधान होगा।