नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का बजट 2025 (Budget 2025) लोकसभा में पेश कर रही हैं। यह बजट युवाओं से लेकर महिलाओं पर फोकस रखा गया है। वहीं गरीब, मिडिल क्‍लास और किसानों के लिए भी इस बजट में खास तोहफा दिया गया है। इस बार के बजट में सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को राहत देने का प्रयास किया है। वहीं बजट से पहले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं। आइए जानते हैं बजट में क्‍या सस्‍ता और क्‍या महंगा हुआ?

क्‍या हुआ सस्‍ता?

  • अब चमड़ा और लेदर के प्रोडक्‍ट्स सस्‍ते हो जाएंगे। क्‍योंकि इसपर इम्‍पोर्ट ड्यूटी फ्री किया गया है।
  • कपड़ा- एलईडी टीवी सस्‍ता होगा।
  • मोबाइल, लिथियम बैट्री और इलेक्ट्रिक वाहन सस्‍ते होंगे।

मोबाइल, टीवी, इलेक्ट्रिक कार जैसे सामान सस्ते होंगे

सरकार ने 82 सामानों में से सेस हटा दिया है। कैंसर की 36 दवाइयां सस्ती होगी। मोबाइल और टीवी सस्ते होंगे। इलेक्ट्रिक कार सस्ती होगी। कपड़े होंगे सस्ते। लेदर का सामान सस्ता होगा। 

केसीसी की लिमिट बढ़ी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब केसीसी की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाएगी। जबकि इससे पहले किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट सिर्फ 3 लाख रुपये थी।

बीते कुछ समय में सबसे ज्यादा टैक्स छूट

2005: ₹1 लाख
2012: ₹2 लाख
2014: ₹2.5 लाख
2019: ₹5 लाख
2023: ₹7 लाख
2025: ₹12 लाख

12 लाख तक का इनकम टैक्स फ्री

वित्त मंत्री निर्मंला सीतारमण ने कहा कि मिडिल क्लास देश की ताकत है इसलिए उनके लिए 12 लाख तक का इनकम टैक्स फ्री रहेगा।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स राहत का ऐलान

वित्त मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स राहत का ऐलान किया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए कर कटौती की सीमा 50 हजार से दोगुनी होकर 1 लाख रुपये की जाएगी। 

12 महत्वपूर्ण खनिजों को बुनियादी सीमा शुल्क से छूट

सरकार ने कोबाल्ट उत्पाद, एलईडी, जिंक, लिथियम-आयन बैटरी स्क्रैप और 12 महत्वपूर्ण खनिजों को बुनियादी सीमा शुल्क से छूट दी है। सरकार इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर मूल सीमा शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करेगी। सरकार अगले 10 वर्षों तक जहाजों के निर्माण के लिए उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल, घटकों पर बीसीडी की छूट जारी रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner