अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में अपने दो दिवसीय दौरे पर है। सीएम योगी ने यहां मांस-मदिरा पर बैन लगाने के संकेत दिए हैं। योगी ने कहा है कि, ‘अयोध्या एक धार्मिक नगरी है, इसलिए यहां मांस और शराब का सेवन प्रतिबंधित होना चाहिए’। वहीं, सीएम ने यह भी कहा कि, जनवरी 2024 में राम मंदिर का लोकार्पण होगा। पीएम मोदी के कर कमलों से स्वयं के मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया है।

बता दें कि, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और राम नगरी को भारत की धार्मिक राजधानी बनाने को लेकर योगी आदित्यनाथ हर कोशिश कर रहे हैं। बुधवार को सीएम योगी ने जहां नगरीय विकास का मॉडल बनाने का इरादा जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप इस धर्मनगरी का समग्र विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है। देश-दुनिया के लोग ‘दिव्य, भव्य, नव्य अयोध्या’ के दर्शन को आतुर हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अयोध्या आने वाला हर श्रद्धालु और पर्यटक यहां से लौटते हुए एक विशिष्ट शांति, संतोष और आनंद का भाव लेकर जाएं।

अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी संतों से मिले और उनकी कुशलक्षेम पूछीं। सीएम आज सुबह कारसेवकपुरम में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलने पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की, फिर राम मंदिर निर्माण को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान काबीना मंत्री सूर्य प्रताप शाही, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र, विहिप के वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम नारायण सिंह आदि भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने संतों संग जलपान भी किया।

इस दौरान महंत अवधेश दास, नागा राम लखनदास आदि संत भी मौजूद रहे। गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ मणिराम दास की छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास के पास पहुंचे। यहां उन्होंने महंत श्री के स्वास्थ्य के बारे में जाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner