• दो सफल सर्जरी उपरांत कोमा से वापिस आया मरीज

मथुरा : सड़क दुर्घटना के बाद इमरजेंसी की अवस्था में कोमा में पहुंचे 32 वर्षीय विष्णु का न्यूरो सर्जरी विभाग के वरिष्ठ विषेशज्ञ डा. संदीप चौहान व उनकी न्यूरो सर्जरी टीम ने क्रनिओटॉमी, क्रैनिओ प्लास्टी दो सर्जरी करके उसको नया जीवन दिया है।

केएम हॉस्पिटल के न्यूरो विषेशज्ञ डा. संदीप चौहान ने बताया विष्णु पुत्र भगवान सिंह निवासी छटीकरा वृंदावन का छह अप्रैल को सड़क हादसे में काफी गंभीर चोटे दिमाग में लगने के कारण वह बेहोश होकर कोमा में चला गया था उसकी सिर की हड्डी टूट गई तथा दिमाग की नस दब गई थी। परिजन विष्णु को उस अवस्था में कई अस्पतालों में लेकर पहुंचे लेकिन सभी ने उसकी जान बचाने से इंकार करते हुए उसे जयपुर, दिल्ली मुम्बई में दिखाने की बात कही। मरीज के परिजन उसे लेकर हमारे पास आए, उसकी हालत गंभीर थी, चांसेस कम था। लेकिन हमने प्रयास किया और विष्णु की क्रनिओटॉमी सर्जरी के जरिए दिमाग की नस में दबाव हटाने को उसके सिर की चोट वाली हड्डी को निकाल कर उसके पेट में गिरोथ के लिए रखा गया।

सर्जरी के बाद 15 दिन आईसीयू में रखने के बाद मरीज कोमा से बाहर आ गया, बॉडी मूवमेंट तो कर रही थी, लेकिन मरीज बोल नहीं पा रहा था। न्यूरो सर्जन ने उन्हें तीन माह का समय दिया। आर्थिक तंगी से परेशान मरीज के परिजन उसकी दूसरी सर्जरी के लिए केएम अस्पताल पहुंचे जहां केएम उनके लिए संजीवनी साबित हुआ, उनके पास आयुष्मान कार्ड था, जिसके जरिए न्यूरो सर्जन डा. चौहान ने आयुष्मान के तहत निःशुल्क क्रैनियोप्लास्टी सर्जरी के जरिए पेट में रखी हड्डी को दिमाग लगा दिया जिससे दिमाग की नस दबाव मुक्त हो गई। अब वह स्वस्थ है, चल फिर रहा है बोल रहा और खा-पी रहा है।

इस सफलता के लिए केएमयू के कुलाधिपति किशन चौधरी, विवि के वाइस चांसलर डा. डीडी गुप्ता, प्रो. वाइस चांसलर डा. शरद अग्रवाल, मेडीकल प्रचार्य डा. पीएन भिसे, एडीशनल मेडीकल सुप्रीडेंट डा. आरपी गुप्ता ने न्यूरो सर्जरी विभाग की टीम को बधाई दी है। मरीज की सर्जरी के दौरान डा. शरद कुमार रेड्डी, डा. सौम्या, डा. स्नेहल सिंह, डा. नवसंगीत, डा. आकाश नारा, डा. भूपेन्द्र सिंह, डा. पल्लवी त्यागी व नर्सिंग डिपार्टमेंट से विश्वेन्द्र कुमार यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner