- लग्जरी गाड़ी में चांदी की चप्पल, झुमके-अंगुठियां मिलीं; ड्राइवर सही डिटेल नहीं दे सका
मथुरा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर मांट पुलिस ने सोमवार रात को चेकिंग के दौरान लग्जरी कार को पकड़ा है। इसमें साढ़े 12 किलो सोने के आभूषण बरामद हुए हैं। चालक के पास आभूषण से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले। सोने को देवरिया ले जाया जा रहा था। पुलिस ने जीएसटी और सेल टैक्स विभाग को सूचना देकर जांच शुरू कर दी है।
2 तस्वीर में बरामदगी देखिए…

यह ज्वेलरी बरामद हुई है।

बैग में चांदी की चप्पलें निकली हैं।
नोएडा से ले जा रहे थे बिहार
कार संख्या UP 32 LA 0033 में सवार दो लोग नोएडा से यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते बिहार जा रहे थे। यह लोग रात करीब 1 बजे मांट टोल प्लाजा के समीप पहुंचे कि तभी पुलिस ने इनको चैकिंग के लिए रोक लिया। पुलिस ने जब गाड़ी को चेक किया तो उसमें सोना रखा मिला। पुलिस ने सोना के बारे में जानकारी की तो कार सवार न तो कोई कागज दिखा सके और न ही सोना के बारे में सही जानकारी दे सके।

पुलिस ने सोना गाड़ी की डिग्गी से बरामद किया
बरामद सोना है 12 किलो से ज्यादा इंडीवर गाड़ी से बरामद सोना कितना है इसकी अभी जानकारी पुलिस नहीं दे रही है। सूत्र बताते हैं कि जो सोना गाड़ी से मिला वह करीब 12 किलो है। CO मांट गुंजन सिंह ने बताया कि चैकिंग के दौरान यह सोना मिला है जो ज्वैलरी के रूप में डिग्गी में बैग में रखा था। अभी इस मामले की जांच चल रही है। GST और आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी। वह जांच कर रहे हैं कितना सोना है कहां से आया यह जांच के बाद ही बताएंगे।