मथुरा : मथुरा के वृंदावन में बाइक सवार दो युवकों को रील बनाने का शौक भारी पड़ गया। यहां की पॉश कॉलोनी में रील बनाते हुए जबरन घुसे युवकों ने घर के बाहर खेल रहे 3 वर्षीय बच्चे में टक्कर मार दी। जिसके बाद गुस्साए कॉलोनी वासियों ने दोनों युवकों की पकड़कर जमकर पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया।
राधा फ्लोरेंस कॉलोनी का मामला
वृंदावन के रुक्मणि बिहार क्षेत्र स्थित पॉश कॉलोनी राधा फ्लोरेंस में बाइक सवार दो युवक वीडियो बनाते हुए कॉलोनी में घुसने लगे। युवकों की हरकत देख गेट पर तैनात गार्ड ने उनको रोका। लेकिन युवकों ने बाइक रोकने की बजाय और तेज दौड़ा दी। इसके बाद युवक कॉलोनी में बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो बनाने लगे।
बच्चे को मारी बाइक से टक्कर
युवक रील बनाने में इस कदर मशगूल हो गए कि उनकी बाइक घर के बाहर खेल रहे 3 वर्षीय बच्चे से जा टकराई। 3 वर्षीय बच्चे चिराग से बाइक टकराते ही युवकों ने भागने का प्रयास किया। जिसके चलते बाइक बच्चे के हाथ के ऊपर से निकल गई। बच्चे के टक्कर मारने से कॉलोनी वासी आक्रोशित हो गए और दोनों युवकों को बाइक सहित पकड़ लिया।

राधा फ्लोरेंस में बाइक सवार दो युवक वीडियो बनाते हुए कॉलोनी में घुस गए ,जहां बच्चे को टक्कर मार दी
मज़ामत कर सौंपा पुलिस को
कॉलोनी में रील बनाने आए युवकों द्वारा बच्चे को टक्कर मार देने से लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने दोनों युवकों नदबई राजस्थान निवासी उदय राम और दुलीचंद को बाइक सहित पकड़ लिया। जिसके बाद उन दोनों की जमकर मजामत की और पुलिस को सौंप दिया।

दोनों की जमकर मजामत की और पुलिस को सौंप दिया
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
सूचना मिलते ही वृंदावन पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने हाइवे पर स्थित एक निजी कंपनी में काम करने वाले दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने चिराग के पिता योगेंद्र सिंह की तहरीर पर आरोपी युवकों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया।