- जीएलए परिवार से जुड़े सदस्यों के बच्चों को विश्वविद्यालय ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने पर किया सम्मानित
- जीएलए के सीईओ ने बच्चों की जमकर सराहना की
दैनिक उजाला, मथुरा : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले प्रतिभाशाली छात्रों की प्रतिभा का जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा ने सम्मान किया। सीईओ नीरज अग्रवाल ने सम्मानित छात्रों की हौसला अफजाई की।
शैक्षणिक सम्मान समारोह का आयोजन कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, सीईओ नीरज अग्रवाल, जीएलए नोएडा ऑफ कैंपस के प्रतिकुलपति प्रो. दिवाकर भारद्वाज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात जीएलए विश्वविद्यालय परिवार से जुडे़ सदस्यों के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में 75 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक वाले करीब 40 बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेड़ल, ट्रॉफी एवं उपहार देकर जीएलए के सीईओ नीरज अग्रवाल ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर सम्मानित छात्रों की कई शेरों शायरी के माध्यम से हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि प्रतिभा का सम्मान जीएलए विश्वविद्यालय के ध्येय में है। आज जिस प्रकार माता-पिता ने अपने बच्चां को अच्छे संस्कार और बेहतर शिक्षा के रास्ते पर आगे बढ़ाया है, उसी का प्रतिफल आज सामने है।
उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट की परीक्षा को बड़ी परीक्षा मानकर छात्रों को रूक नहीं जाना है, बल्कि अब और इससे भी कठिन परीक्षा आगे है। क्योंकि अब आगे ग्रेजुशन, पोस्ट गु्रेजुएशन, नौकरी जैसी कई कठिनाईयां सामने आएंगी। इन कठिनाईयों से लड़कर ही आगे बढ़ने की जरूरत है। यही जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा है।
जीएलए ग्रेटर नोएडा ऑफ कैंपस के प्रतिकुलपति प्रो. दिवाकर भारद्वाज ने कहा कि प्रतिभावान बच्चों के माता-पिता ने हर परिस्थिति से डटकर मुकाबला कर बच्चों को अच्छे संस्कार और बेहतर शिक्षा के रास्ते पर जिस प्रकार आगे बढ़ाने को जो कार्य किया, उससे अन्य परिवार के सदस्यों को भी सीख लेने की जरूरत है। ऐसे कार्यक्रमों से प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं और उन प्रतिभाओं से एक दूसरे को सीख भी मिलती है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए असिस्टेंट जनरल मैनेजर एचआर तुलिका अग्रवाल ने बताया कि आर्यन गोयल, दैविक राठौर, राधिक त्यागी, अन्वी राठौर, संस्कृति संगवान, इशित बंसल, समर्थ शर्मा, साइन संगिता पांडा, नव्या गुप्ता, सौम्या शर्मा, ख्याति गुप्ता, हिमांशु सैनी, हर्षिता राजपूत, राशि अग्रवाल, विशाल शर्मा, चंचल, पायल राय, अनन्या सिंह, मानसी, स्तुति द्विवेदी, जतिन राजपूत, लकी शर्मा, श्वेता मोहनिया, सक्षम खंडेलवाल, प्रियांशी, कुशाग्र उपाध्याय, जतिन गौतम, शौर्य प्रताप सिंह, दक्षता मिश्रा, भूमि रावत, सोनिया, गुंजन शाक्य, राधिका शर्मा, अनुश्का शर्मा, प्रियंका सिसौदिया को विश्वविद्यालय ने सम्मानित किया है।
इस अवसर पर देव अग्रवाल, डीन रिसर्च प्रो. कमल शर्मा, जन्मेजय मिश्रा, एचआर टीम से महक अग्रवाल, जोगेन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, पवन गौतम आदि उपस्थित रहे।